क्षेत्रीय
02-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । बूथ के व्हाट्सअप और लाभार्थी प्रमुख मन की बात कार्यक्रम में लोगों को जोड़ें। कार्यकर्ता 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारियों में जुट जाएं। मंडल समितयों में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उक्त बात संभागीय प्रभारी विजय दुबे ने बुधवार को जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के लिए विशेष तैयारियां करें और अपने निवास और पार्टी कार्यालय पर पार्टी का ध्वज लगाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं। कार्यालय की सजावट कर रंगोली सजाएं तथा मिठाई बांटें। सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर हैशटैग बीजेपी फॉर विकसित भारत के साथ पोस्ट करें। मलिन बस्तियों में स्वच्छता व सेवा कार्यों में जुटें कार्यकर्ता उन्होंने कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर और 8-9 अप्रैल को मंडल व विधानसभा स्तर पर भाजपा की चुनावी सफलता, संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन एवं प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी के साथ विकसित भारत की और यात्रा जैसे विषयों पर नए प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना सुनिश्चित करें। 7 से 12 अप्रैल के बीच जिला पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष दिन में 8 घंटे बस्ती चलो अभियान के तहत सेवा बस्ती का दौरा कर मंदिर, अस्पताल, स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान में भाग लें। *बाबा साहब की प्रतिमाओं को साफ कर मनाएं दीपोत्सव* भााजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई करना तथा संध्या के समय दीपोत्सव मनाना है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूल परिसरों की सफाई एवं सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाए। 15 से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के वरिष्ठों के साथ कम से कम 2 सत्रों की जिला स्तरीय एवं मंडल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कर कांग्रेस द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान और भाजपा द्वारा दिए जा रहे सम्मान और जिस तरह से कांग्रेस ने संविधान से खिलवाड़ किया तथा भाजपा ने संविधान के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया है, उस पर विस्तार से चर्चा की जाए। बैठक का संचालन महामंत्री श्री विनय जैन ने एवं आभार महामंत्री श्री राजू पलैया ने किया। *जिलाध्यक्ष ने स्थापना दिवस एवं अंबेडकर जयंती के लिए बनाए संयोजक व सहसंयोजक* वहीं जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने स्थापना दिवस के लिए महामंत्री श्री विनय जैन को संयोजक एंव सह संयोजक उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर , श्री मुलायम सिंह यादव, श्रीमती वंदना भूपेंद्र प्रेमी को बनाया गया। जिसकी मॉनिटरिंग पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी करेंगे। वहीं डॉ . भीमराव अंबेडकर जयंती के लिए संयोजक महामंत्री राजू पलैया को एवं सह संयोजक संतोष गोडयाले, गिर्राज व्यास, एवं श्रीमती गिरिजा गर्ग को बनाया गया । जिसकी मॉनिटरिंग पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी करेंगे । इस अवसर पर मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, महामंत्री विनोद शर्मा, श्री आनंद स्वरुप उपस्थित रहे ।