क्षेत्रीय
02-Apr-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं विकास कार्यों की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे सहित समस्‍त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक की शुरूआत में पीएम जनमन योजना के स्वीकृत, पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की बारीकी से कार्य प्रगति देखी। इसके बाद आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने श्री कन्‍याल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुँचाया जाए और जिन लोगों के कार्ड अब तक नहीं बने हैं, उन सभी के कार्ड बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्‍य अर्जित किया जाये। नरवाई जलाने पर उन्‍होंने निर्देश दिये कि जिले में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। यदि कोई किसान नरवाई जलाते हुए पाया जाता है, तो उस पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाए और संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, मोबाइल कोर्ट के माध्यम से एसडीएम एवं तहसीलदारों को हर सप्ताह कम से कम एक मामला निपटाने के निर्देश दिये गये, जिसकी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से एडीएम को प्रस्तुत की जाये एवं राजस्‍व वसूली अभियान भी सतत जारी रहे। सीएम हेल्‍प लाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग कम से कम 80% लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि निकाय प्रमुख स्वयं अपने विभाग का सीएम हेल्‍पलाइन पोर्टल खोलकर मामले की समीक्षा करें एवं खुद ही जवाब भरकर समाधान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्‍होंने अनुकंपानियुक्ति के प्रकरणों पर चर्चा की। जिस पर उन्‍होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अनुंकपा के सभी प्रकरणों का निपटारन कर पात्र आवेदकों को नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्णं करें। आगामी त्‍यौहारों को देखते हुए कलेक्‍टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि जहां आवश्‍यकता लगे वहां बैरिकेटिंग कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था दुरूस्‍त की जाये एवं वालेंटियर्स की तैनाती की जाये एवं उसकी सूची संधारित की जाये। बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री कन्‍याल द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यो की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने पुस्‍तक मेले की व्‍यवस्‍था को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कल मानस भवन में सुबह 10 बजे से सायं 04 बजे तक पंजीयन कार्य किया जायेगा। जिसमें से 30 विक्रेताओं का लॉटरी सिस्‍टम के तहत चयन किया जायेगा। पुस्‍तक मेले के दौरान पाठ्य पुस्‍तक के अलावा अन्‍य साहित्यिक पुस्‍तक, स्‍कूल यूनिफॉर्म, बैग और स्‍टेशनरी की स्‍टॉल भी लगायी जायेगी। इस दौरान पुस्‍तकों पर कुछ रियायत भी दी जायेगी। बैठक के अंत में कलेक्‍टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभागों की समस्‍याओं का त्‍वरित समाधान करें। उन्‍होंने कहा कि प्रशासन की सफलता तभी मानी जायेगी जब जनसुनवाई में दर्ज मामलों की संख्‍या न्‍यूनतम हो और आमजन को समय पर राहत मिले।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)