सीएमएचओ ने सीएचसी किरनापुर, पीएचसी माटे का किया निरीक्षण बालाघाट(ईएमएस). मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.परेश उपलप द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माटे का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पंजी, स्टोर, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, बायो मेडिकल वेस्ट सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माटे में मेडिकल आफिसर अनुपस्थित पाए गए। जिस पर सीएमएचओ डॉ. उपलप ने मेडिकल आफिसर के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। डॉ. उपलप द्वारा दिए मरीजों और उनके परिजनों से दी जा रही सेवाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने विशेष रूप से सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने व जिम्मेदारी पूर्वक सेवाओं करने के लिए कहा है। भानेश साकुरे / 02 अप्रैल 2025