02-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के बजरिया थाना इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में 4 महीने की मासूम बच्ची की कॉलेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है, की बच्ची मां की गोद में थी, कॉलेज बस ने मां को टक्कर मारी जिससे बच्ची गोद से छूटकर सड़क पर गिर गई। इसके इसके बाद बच्ची बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मां के हाथ में भी चोट आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतलापुर मंडीदीप में रहने वाले दखत सिंह वही एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी गीता और चार माह की बेटी दीक्षा थी। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। घरेलू कलह के कारण गुस्साई पत्नी गीता 4 महीने की बेटी को लेकर पति को बिना बताए घर से निकल गई। महिला बच्ची को लेकर ट्रेन से भोपाल स्टेशन पहुंची, यहां कुछ देर आसपास घूमने के बाद वो हबीबिया तिराहे पर चली गई। हबीबीया तिराहे पर सामने से आ रही कॉलेज बस को देखकर महिला घबरा गई उसने बचने के लिए फौरन तेजी से पीछे हटने की कोशिश की। लेकिन इस बीच महिला का हाथ बस से टकरा गया, हाथ में बस की टक्कर लगने से उसके गोद में मौजूद मासूम बच्ची उछलकर सड़क पर गिर गई और बस की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की छानबीन के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है, की जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जाएगी। जुनेद / 2 अप्रैल