अंतर्राष्ट्रीय
02-Apr-2025
...


लंदन (ईएमएस)। आपने बाबा वेंगा के बारे में सुना ही होगा। वहां महिला जिसने सालों पहले कई ऐसी भविष्यवाणियां की जो आज सच साबित हो रही है। इसकारण लोग उन्हें बहुत बड़ा भविष्यवक्ता कहते हैं। 2025 के लिए भी उन्होंने कुछ भविष्यावाणियां की थीं, जिसमें से एक पिछले हफ्ते सच हो गई। ये भविष्यवाणी भूकंप से जुड़ी, जिसने हजारों लोगों की जान म्यांमार और थाइलैंड में ले ली। आखिर 2025 के लिए की गई वे कौन सी दूसरी भविष्यवाणियां हैं? चलिए आपको बताते हैं। बाबा वेंगा कि 2025 के लिए उन्होंने भूकंप की भविष्यवाणी की थी जो सच हो गई। उन्होंने इस साल के लिए कुछ ऐसी भी भविष्यवाणियां की थीं, जो हैरान करने वाली हैं। जैसे यूरोप में बहुत बड़े युद्ध की संभावना है जो परमाणु युद्ध या विश्व युद्ध जैसा हो सकता है। इस युद्ध की वजह से बहुत से इलाके निर्जन हो सकते हैं। एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी है महामारी से जुड़ी। उनका अंदाजा था कि इस साल कोई महामारी आ सकती है, जिसे आज के लोग कोरोना जैसी महामारी से जोड़कर देख रहे है। इससे लाखों लोगों की जान जा सकती है। बहुत से लोग बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर संदेह भी करते हैं। इन भविष्यवाणियों को अलग-अलग पहलुओं में समझा जा सकता है। इस वजह से इन्हें लेकर कोई ठोस दावे नहीं किए जा सकते हैं। आशीष दुबे / 02 अप्रैल 2025