नई दिल्ली (ईएमएस)। लोकसभा में आज बहुप्रतीक्षित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश कर दिया गया। अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजू ने आज विपक्ष के विरोध के बीच इसे संसद में पेश किया। इस बिल को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी विरोध किया। उन्होंने वक्फ बिल का सपोर्ट करने वालों को भी हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि ये लोग वक्फ की जमीन अपने दोस्तों को देने के बाद चर्च, गुरुद्वारा और बौद्ध मंदिरों की संपत्तियों के साथ भी ऐसा करेंगे। वक्फ बिल का खुला विरोध जताते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के लोगों को अब सावधान हो जाना चाहिए कि भाजपा ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने और उन्हें अपने दोस्तों को देने की शुरुआत कर दी है। वे गुरुद्वारों, मंदिरों और चर्चों की संपत्तियों के साथ भी ऐसा ही करेंगे। संजय सिंह ने आगे कहा कि ये लोग(केंद्र सरकार) वही हैं जिन्होंने रक्षा विभाग की जमीन अपने दोस्तों को अयोध्या में दे दी। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने प्रभु राम की जमीन में दलाली खाई है। संजय सिंह ने कहा कि सरकार देश के असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। शिक्षा,बेरोजगारी,महंगाई पर लोगों का ध्यान हटे और भारत में दंगे कराना चाहते हैं। आप सांसद ने आगे कहा कि के आर रहमान कमेटी की रिपोर्ट पर 2013 में यही बिल लाया गया था, तब बीजेपी ने इसे सपोर्ट से पास कराया था। अब दोबारा लाने की जरूरत क्या है?इनका मकसद सिर्फ झगड़ा कराना है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/02/अप्रैल/2025