राष्ट्रीय
02-Apr-2025


मुंबई, (ईएमएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सेक्रेटरी रही दिशा सालियन मामला पिछले कुछ दिनों से फिर चर्चा में आ गया है। इससे राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रही है। वकील नीलेश ओझा ने बुधवार को हुई सुनवाई की जानकारी संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि मृतक दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन ने याचिका में मामले की पूरी तरह से दोबारा जांच की मांग की है। सतीश सालियन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि दिशा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन के वकील नीलेश ओझा ने हाईकोर्ट में सुनवाई खत्म होने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। इस मामले की सुनवाई गलती से न्यायमूर्ति डेरे और न्यायमूर्ति रेवती मोहिते की पीठ के समक्ष निर्धारित हो गई थी। अदालत ने कहा कि महिला के खिलाफ अपराध का यह मामला न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की पीठ के समक्ष जाना चाहिए। अब इस मामले की सुनवाई सारंग कोतवाल की पीठ के समक्ष होगी। अदालत ने इस मामले को दर्ज करने की अनुमति दे दी है। मुकदमे की अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है। नीलेश ओझा ने कहा कि अगर कोर्ट बहुत लंबी तारीख देता है तो हम जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे। इस बीच, ओझा ने कहा कि पुलिस ने फरवरी 2021 में दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट को वापस ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें दावा किया गया है कि यह फर्जी है। ऐसी भी संभावना है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह नई जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाकर सबूत बदल सकते हैं। इसके अलावा ओझा ने जजों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। संजय/संतोष झा- ०२ अप्रैल/२०२५/ईएमएस