वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की दीवार पर स्थापित मां श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए बुधवार को भीड़ उमड़ पड़ी। चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन हर साल एक ही दिन श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर सकते हैं। ज्ञानवापी केस को लेकर वाद दायर करने वाली 4 महिलाओं और वकील विष्णुशंकर जैन के नेतृत्व में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर ज्ञानवापी मुक्त करो... नारे लगे। विष्णुशंकर जैन ने कहा कि कोर्ट में हमारी जीत हो, मां से ऐसी कामना की है। सत्यनारायण और विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4-बी से सुबह 8.30 बजे श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया गया। दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। श्रद्धालुओं ने मंदिर मुक्ति के लिए मां से कामना की। सुबह ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के बैनर तले श्रद्धालुओं का जत्था गंगा से जल लेकर निकला। रास्ते भर श्रद्धालु भक्ति गानों पर झूमते रहे। हर-हर महादेव के जयकारे लगे। शंखनाद और डमरू वादन हुआ। सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया गया। करीब 25 मिनट की विधिवत पूजा के दौरान श्रृंगार गौरी मंदिर के टूटे प्राचीन पत्थरों को सिंदूर-चंदन लगाया गया। मंत्र पढ़कर मां की बाकायदा आराधना की गई। आशीष दुबे / 02 अप्रैल 2025