राष्ट्रीय
02-Apr-2025


जयपुर (ईएमएस)। राइजिंग राजस्थान में निवेश को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जितना प्रचार कर रहे है उतना निवेश नहीं होगा। दरअसल, झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में युवा कांग्रेस की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ। इस फेयर में 186 से अधिक बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम गहलोत, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी मौजूद थे। इस दौरान राइजिंग राजस्थान को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार ने खूब प्रचार किया था। विदेशों के दौरे किए और 33 लाख करोड़ के एमओयू होने के दावे किए। अगर उसमें से 10-12 हजार करोड़ भी आते है, तब हम इसका स्वागत करें कि निवेश कुछ आया। लेकिन, अब मुख्यमंत्री शर्मा कह रहे हैं कि निवेशक फोन नहीं उठा रहे, ईमेल का जवाब नहीं दे रहे है। अधिकारियों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हीं से एमओयू करे, जो फोन उठाए। मोदी सरकार अमीर दोस्तों का ही भला कर रही है। वहीं रोजगार मुद्दे पर भी पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा और प्रदेश की सरकारों ने युवाओं से रोजगार के खूब बड़े-बड़े वादे किए लेकिन रोजगार नहीं दिया। उन्होंने युवा कांग्रेस के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के संदेश को अमली जामा पहनाया है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आशीष दुबे / 02 अप्रैल 2025