-चार साल की मासूम बच्ची की मौत, सड़क किनारे दुकान पर चाय पीने रुके था परिवार भोपाल(ईएमएस)। भोपाल-बैरसिया रोड पर ग्राम रतुआ में बीती रात एक ट्रक ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे पिता और मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची की जान चली गई। वहीं उसके पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया है, की परिवार सीहोर में रहने वाले रिश्तेदार के घर से ईद मिलकर बैरसिया लौटते समय रास्ते में चाय-पानी पीने के लिए ढाबे पर रुका था। मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया के शेरपुरा में रहने वाले सैयद जाहिद अली बैरसिया में गारमेंट शॉप का संचालन करते हैं। ईद के त्यौहार पर जाहिद पत्नी और 4 साल की बेटी आमना अली को लेकर सीहोर में रहने वाली बहन के घर बाइक से गए थे। आमना का परिवार वालो ने इसी साल नर्सरी में एडमिशन कराया था। जाहिद मंगलवार सुबह बहन के घर पहुंचे और रात को वापस बैरसिया लौट रहे थे। गुनगा थाना इलाका स्थित रतुआ में रात के समय परिवार एक ढाबे पर चाय और पानी पीने के लिए रुक गया। हाईवे पर बने ढाबे पर जाहिद अपनी बेटी के सड़क किनारे बाइक पर बैठे रहे। वहीं उनकी पत्नि बाइक से उतरकर पानी पीने के लिये चली गई थीं। उसी समय बैरसिया की और से आये तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। वहीं मासूम बेटी आमना की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर मासूम के शव को पीएम के लिये हमीदिया अस्पताल मॉर्चुरी में भेज दिया था। जहॉ बुधवार को शव का पीएम कराया गया। पुलिस टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक चालक की तलाश कर रही है। जुनेद / 2 अप्रैल