मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी खरीदारी हावी रहने से आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भी एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज अंत में 592.93 अंक करीब 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 76,617.44 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अंत में 166.65 अंक तकरीबन 0.72 फीसदी ऊपर आकर 23,332.35 पर बंद हुआ। आज सभी इंडेक्स में तेजी रही। इसमें निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने 3.61 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। इसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक और वित्तीय सेवाओं के शेयरों में 2.51 फीसदी तक की बढ़त रही। आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 के शेयर बढ़त पर बंद हुए। जोमाटो में सबसे ज्यादा तेजी आई और यह लगभग 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ। टाइटन, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे अधिक गिरकर बंद हुआ। उपभोक्ता क्षेत्र की एफएमसीसजी कंपनी के शेयरों में बोफा सिक्योरिटीज के रेटिंग कम करने की वजह से इसमें गिरावट आई। इसके अलावा अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट रही। वहीं जानकारों के अनुसार इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अलावा इन्फोसिस जैसी आईटी स्टॉक्स में तेजी से भी बाजार ऊपर आया। अमेरिकी टैरिफ के बारे में मिले-जुले संकेतों के बाद भी घरेलू बाजार में लगातार बढ़त देखी गई। यह इस कारण था कि टैरिफ का घरेलू अर्थव्यवस्था पर कम प्रभाव पड़ेगा। मेन्यूफेक्चरिंग पीएमआई भी अपने उच्च स्तर पर पहुंच गयी। इससे कंपनियों की आय में सुधार के संकेत मिले हैं। वहीं गल दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक ऊपर आकर 76,146.28 अंक पर खुला। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.40 अंक की बढ़त के साथ ही 23,192.60 अंक पर खुला जबकि गत दिवस मंगलवार को बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों ने गत दिवस 5,901.63 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 4,322.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.28 फीसदी नीचे आया जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 फीसदी गिरा। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.2 फीसदी उछला है। अमेरिका में एसएंडपी में 0.38 फीसदी की बढ़त रही जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.87 फीसदी की रही।द्य पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल औसत 0.03 फीसदी नीचे आया। गिरजा/ईएमएस 02 अप्रैल 2025