राज्य
02-Apr-2025


जयपुर (ईएमएस)। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पेयजल, बिजली, शिक्षा और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं हर एक व्यक्ति को उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। मंत्री कन्हैयालाल ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं आए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी हैंडपंप, बावड़ी एवं कुओं की मरम्मत समय पर करवा दी जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पेयजल की आपूर्ति बाधित न हो व उन्हें कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गंभीरता से ले इसकी सतत् रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी।बैठक में विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 योजना सहित अन्य विकास कार्यों और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आमजन तक स्वच्छ पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल जीवन मिशन के तहत आमजन को लाभांवित करें और अधूरे कार्य जल्द पूर्ण करवाए। अशोक शर्मा/ 5 बजे/2 अप्रेल 2025