राज्य
02-Apr-2025


जयपुर (ईएमएस)। गृह,पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने अलवर जिले के कठूमर में गणगौर मेले के उपलक्ष्य में आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कठूमर विधायक श्री रमेश खींची भी मौजूद रहे। गृह राज्यमंत्री बेढम ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान है। इससे न केवल मनुष्य का भाईचारा बढ़ता है, अपितु एक सौहार्दपूर्ण वातावरण लोगों को देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। अलवर में बेटियों की कुश्ती एकेडमी बनाने की घोषणा राज्य सरकार ने की है शीघ्र ही बनकर तैयार होगी। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें और नशे से दूर रहें ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आए और एक स्वच्छ समाज की नींव रखी जा सके। उन्होंने इस मौके पर उन्होंने आमजन की मांग पर खेल स्टेडियम बनबाने की घोषणा की। उन्होंने कुश्ती के विजेता पहलवानों को पुरस्कार राशि का वितरण किया। अशोक शर्मा/ 5 बजे/2 अप्रेल 2025