अंतर्राष्ट्रीय
02-Apr-2025
...


लॉस एंजिल्स,(ईएमएस)। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने की है। बताया जा रहा है कि वे निमोनिया से पीड़ित थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मशहूर अभिनेता वैल किल्मर ने 2014 में गले के कैंसर से जीत हासिल कर ली थी, लेकिन निमोनिया से जिंदगी की जंग वो हार गए। यहां बताते चलें कि वैल किल्मर को 2014 में गले के कैंसर का पता चला था, लेकिन इलाज के बाद वे इस बीमारी से उबर गए। हालांकि, इस बार निमोनिया की गंभीर स्थिति के कारण लॉस एंजिल्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। पर्दे की जिंदगी में टॉप सीक्रेट से टॉप गन: मेवरिक तक वैल किल्मर 1990 के दशक में हॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने 1984 में फिल्म टॉप सीक्रेट से अपने करियर की शुरुआत की थी। बैटमैन फॉरएवर (1995) में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। टॉप गन (1986) में टॉम क्रूज के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। वे द डोर्स, विलो, द घोस्ट एंड द डार्कनेस, द सेंट जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। उनकी अंतिम फिल्म टॉप गन: मेवरिक (2022) थी, जिसमें वे फिर से टॉम क्रूज के साथ नजर आए। लंबे बाल और रॉकस्टार लुक के लिए मशहूर थे वैल वैल किल्मर न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग, बल्कि अपने लंबे बालों और रॉकस्टार लुक के लिए भी मशहूर थे। कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में शानदार अभिनय कर उन्होंने हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हिदायत/ईएमएस 02अप्रैल25