राज्य
02-Apr-2025


राज्य स्तरीय होल्डिंग कंपनी मे सरकार की पूंजी 101.20 करोड़ गांव गांव तक चलेंगी बसें, जिला स्तर पर होंगे निर्णय भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नव संवत्सर वर्ष पर मध्य प्रदेश के नागरिकों को सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मध्य प्रदेश में बसों के संचालन के लिए राज्य स्तरीय होल्डिंग कंपनी बनेगी। इसमें मध्य प्रदेश सरकार 101.20 करोड रुपए पांच पूंजी में निवेश करेगी। वर्तमान में 20 शहरों में चल रही 16 सक्रिय सिटी बस कंपनियों तथा 7 क्षेत्रीय कंपनियों को प्रस्तावित कंपनी में मर्ज किया जाएगा। होल्डिंग कंपनी के पास 51 फ़ीसदी शेयर सरकार के होंगे। 49 फीसदी शेयर निजी निवेशकों के होंगे। मंत्रिमंडल ने रीवा और ग्वालियर की मोजुदा कंपनियों को बंद करने का निर्णय लिया है। उनके स्थान पर नई क्षेत्रीय कंपनियां बनाई जाएगी। मंत्रिमंडल निर्णय के अनुसार प्रत्येक जिले में यात्री परिवहन समिति का गठन होगा। इस समिति के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री और समन्वयक कलेक्टर होंगे। समिति के सदस्यों में सांसद,विधायक, महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष शामिल किए जाएंगे। राज्य स्तर पर जो होल्डिंग कंपनी बनेगी। वह संभागवार और जिलेवार परिवहन के रूट तैयार करेगी। जो बसों की संख्या तय करेगी। निजी बस ऑपरेटरों को टेंडर निकालकर बस के परमिट प्रदान करेगी। ऑनलाइन टिकट की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। केश लेस भुगतान यात्री कर सकें, इसकी व्यवस्था भी करने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है। परिवहन व्यवस्था पर सही नियंत्रण हो। इसके लिए बसों की निगरानी और यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष प्रयास किए जाने का निर्णय लिया है। एसजे/ 2 अप्रैल /2025