नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया गिरावट के साथ ही 85.65 पर खुला, फिर नीचे गिरकर 85.73 पर आ गया, जो पिछले बंद से 23 पैसे कम है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 85.73 पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रेसीप्रोकल टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण यह गिरावट आई। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसीप्रोकल टैरिफ चिंताओं के कारण वित्त वर्ष 2025-26 के पहले कारोबारी सत्र में रुपये में गिरावट आई है। वहीं शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 85.50 पर बंद हुआ था। इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.65 पर खुला, फिर नीचे गिरकर 85.73 पर आ गया। बुधवार नये वित्त वर्ष 2025-26 का पहला कारोबारी सत्र है रहा क्योंकि 1 अप्रैल को बैंकों के वार्षिक खाता बंद होने के कारण मंगलवार को करेंसी और बॉन्ड मार्केट बंद थे। 31 मार्च को ईद-उल-फितर के अवसर पर शेयर, करेंसी, कमोडिटी और डेरिवेटिव मार्केट बंद थे। वित्त वर्ष 2024-25 में रुपए में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।. ईएमएस 02 अप्रैल 2025