कोरबा (ईएमएस) एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन (एटक) की वार्षिक साधारण सभा व सम्मेलन का आयोजन बालकोनगर कार्यालय में संपन्न हुआ। इसका उद्घाटन एटक नेता एस.के. सिंह ने किया। कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मंडली के नाम की घोषणा की गई। एटक के महासचिव हरिनाथ सिंह, राज्य सचिव एम.एल. रजक, कोषाध्यक्ष एस.के. सिंह एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र को अध्यक्ष मंडली में शामिल किया गया। यूनियन की ओर से महासचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में एटक की ओर से कहा गया कि बालको में ठेका मजदूरों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उसके लिए एटक ने बड़ा संघर्ष किया है। एटक के संघर्ष से ठेका मजदूरों को सुविधाएं मिली हैं। एटक ने आरोप लगाया कि प्रबंधन मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में कटौती कर रहा है। इसके विरुद्ध संघर्ष की जरुरत है। सम्मेलन में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा करी। इसमें बालको में नियमित प्रकृति के कार्यों पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने, जिन ठेका कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं हुआ है उन्हें जनरल प्रमोशन देने, एलटीएस में शामिल ठेका कर्मचारियों को दिए गए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में उनके माता-पिता का नाम जोडने, ठेका कर्मचारियों को उत्पादन बोनस, विशेष क्षेत्र भत्ता (वर्क कंडीशन अलाउंस), नियमित एवं ठेका कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक, अनुकंपा नियुक्ति चालू करने की मांग सहित अन्य बिन्दु शामिल है। * नए पदाधिकारियों का हुआ चयन सम्मेलन में वर्ष 2025 के लिए पदाधिकारी का चयन किया गया। अध्यक्ष हरिनाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एस.के. सिंह, उपाध्यक्ष एम.एल. रजक, पी.के. वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, संतोषी बरेठ, महासचिव सुनील सिंह, सहायक महासचिव धर्मेंद्र सिंह, नरसिम्हा राव, सचिव मनीष नाग, अभिषेक मिश्रा रामायण यादव, अविनाश सिंह, संगठन मंत्री अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष ताराचंद कश्यप, स्थायी आमंत्रीत सदस्य आलेख मलिक, अजय यादव, डी. श्रीनिवास, धर्मेंद्र शाह, लल्लू राव, विजयलक्ष्मी चौहान, मुकेश कुमार के अलावा 101 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए। 02 अप्रैल / मित्तल