02-Apr-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में सड़कों की जर्जर स्थिति और भीषण गर्मी में पेयजल संकट जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान हेतु जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा खिलावन पटेल ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर समस्या बताई। इस दौरान नागरिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन प्राप्त हुआ। मुलाकात के दौरान पंचायत क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर गंभीर बातचीत हुई। इनमें सड़क मरम्मत, पीने के पानी की किल्लत, सिंचाई सुविधाओं की कमी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जैसे विषय प्रमुख रहे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा खिलावन पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में कई ग्रामो में पानी की भारी कमी हो रही है, जिससे नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को भी सिंचाई के लिए जल की आवश्यकता है, ताकि उनकी फसलें प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र की जनता को राहत देने के लिए विभिन्न संभावित उपायों पर चर्चा की गई और शीघ्र समाधान के प्रयासों का आश्वासन दिया गया। 02 अप्रैल / मित्तल