व्यापार
02-Apr-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। बाजार में ये बढ़त विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी खरीददारी हावी होने से आई है। आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक ऊपर आकर 76,146.28 अंक पर खुला। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.40 अंक की बढ़त के साथ ही 23,192.60 अंक पर खुला जबकि गत दिवस मंगलवार को बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों ने गत दिवस 5,901.63 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 4,322.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बाजार जानकारों के अनुसार 23,141 के स्तर पर पहुंचकर निफ्टी-50 ने 21,964 से 23,869 तक की सम्पूर्ण वृद्धि में 38.2 फीसदी की रिट्रेसमेंट पूरी कर ली है। 23,141 से नीचे का निरंतर लेवल इंडेक्स को 22,917 पर अगले समर्थन की ओर खींच सकता है, जो 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर दिखाता है। 23,400 का पिछला समर्थन आगे चलकर निफ्टी इंडेक्स के लिए प्रतिरोध के रूप में काम करने की उम्मीद है। दूसरी ओर दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.28 फीसदी नीचे आया जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 फीसदी गिरा। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.2 फीसदी उछला है। अमेरिका में एसएंडपी में 0.38 फीसदी की बढ़त रही जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.87 फीसदी की रही।द्य पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल औसत 0.03 फीसदी नीचे आया। ईएमएस 02 अप्रैल 2025