राष्ट्रीय
02-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पिछले साल दिसंबर में वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन काउंटर वाले फीचर को रोलआउट करना शुरू किया था। कंपनी द्वारा फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.30 में ऑफर किया जा रहा था। यह फीचर यूजर्स को बताता कि है ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं। यह रियल-टाइम में होता है, ताकि यूजर्स को ऑनलाइन ग्रुप मेंबर की सही संख्या का पता चल सके। अब कंपनी ग्रुप चैट के इसी फीचर को आईओएस के लिए लाने की तैयारी कर रही है। वाबेटाइंफो ने इस फीचर को ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर आईओएस 25.8.74 में देखा है। वाबेटाइंफो ने ग्रुप चैट्स के लिए आए रियल-टाइम ऑनलाइन ऐक्टिविटी वाले इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। वाबेटाइंफो ने शेयर किया स्क्रीनशॉट शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप बीटा फॉर आईओएस 25.8.74 के कुछ यूजर्स को कन्वर्सेशन हेडर में उन ग्रुप मेंबर्स के संख्या का पता चलेगा, जो उस वक्त ऑनलाइन होंगे। यह फीचर यूजर्स को ग्रुप ऐक्टिविटी के बारे में जरूरी जानकारी देने का काम करेगा। हालांकि, यह फीचर यह नहीं बताएगा कि ग्रुप के कौन से मेंबर ऑनलाइन हैं। नया फीचर यह भी नहीं बताएगा कि कौन से ऑनलाइन मेंबर ने ग्रुप चैट को ओपन किया हुआ है। ऑनलाइन स्टेटस हाइट रखने वाले यूजर नहीं होंगे काउंट वॉट्सऐप अपने सर्वर को ट्रैक करके यह पता नहीं लगाता कि यूजर ने कौन की चैट को ओपन किया हुआ है। वॉट्सऐप केवल यूजर्स को सामने वाले यूजर्स के बारे में यह बताता कि वे ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन। ऐसे में ऑनलाइन ऐक्टिविटी काउंट केवल उन यूजर्स तक सीमित नहीं रहता, जिन्होंने ग्रुप चैट को ओपन किया हुआ है। वाबेटाइंफो के अनुसार यह फीचर उन यूजर्स की ऑनलाइन ऐक्टिविटी को काउंट नहीं करता, जिन्होंने प्राइवेसी सेटिंग्स से अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड किया है। इसका मतलब यह हुआ कि वॉट्सऐप ग्रुप चैट्स की ऑनलाइन ऐक्टिविटी में उन्हीं मेंबर्स की गिनती होगी जिन्होंने अपने ऑनलाइन स्टेटस को विजिबल पर सेट किया हुआ है। सुदामा/ईएमएस 02 अप्रैल 2025