न्यूयॉर्क (ईएमएस)। कई लोग समाज और दुनिया के डर से अपने सपनों को दबा देते हैं, लेकिन कुछ लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसने 18 साल की कम उम्र में ही प्रेग्नेंट होकर बच्चा पैदा करने का फैसला किया। इस फैसले में उस महिला का साथ गूगल ने दिया, जहां पर उसने अपने लिए फ्री स्पर्म डोनर की तलाश की। इस महिला का नाम काई स्लोबर्ट है। लोगों ने जब इस बारे में सुना तो हैरानी जताई, लेकिन काई को कोई फर्क नहीं पड़ा। हाल ही में काई और उनकी पत्नी डी ने यूट्यूब चैनल के एक शो ‘माई एक्स्ट्रार्डिनरी फैमिली’ में अपनी कहानी बताई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। काई ने कहा कि मैं तब शेल्टर में रहती थी, जब बच्चा पैदा करने का मन बनाया, वो भी फ्री स्पर्म डोनर की मदद से! उस दौरान कई लोगों ने इसे गलत करार दिया। वायरल हो रहे वीडियो में काई बताती हैं, “मैं बेघर थी, फिर भी मैंने बच्चा पैदा करने का फैसला किया। मैं इस तरीके को अपनाने का सलाह किसी और को नहीं दूंगी, लेकिन मुझे बच्चे पसंद हैं। इसलिए मैंने अपने तरीके से जिंदगी जीने का फैसला किया। बच्चा कैसे हुआ? इस सवाल पर काई हंसते हुए कहती हैं, मैंने गूगल पर ‘फ्री स्पर्म डोनर’ सर्च किया और एक मिल गया! इस तरह से वो दो बार प्रेग्नेंट हुईं। बता दें कि उनकी पहली बेटी कैडी अब 5 साल की है और दूसरी बेटी फेथ 3 साल की। वहीं, काई और डी की शादी को भी 5 साल हो चुके हैं। काई किससे शादी करने वाली हैं, इस बात से किसी को फर्क नहीं पड़ा, लेकिन उनके माता-पिता को प्रेग्नेंसी की खबर अच्छी नहीं लगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर काई और डी अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं, जहां लोग उनकी तारीफ भी करते हैं और आलोचना भी। कुछ कहते हैं,18 साल की बेघर जोड़ी को बच्चे नहीं पैदा करने चाहिए, तो कुछ ने लिखा, ये गैरकानूनी होना चाहिए। दो मांओं का परिवार होने की वजह से भी इन्हें ताने सुनने पड़ते हैं। लेकिन काई कहती हैं, हम अब वो 18 साल की बेघर जोड़ी नहीं हैं। हमने जिंदगी से बहुत कुछ सीखा है। उनकी कहानी दो दिन पहले यूट्यूब पर आई और 20,000 व्यूज बटोर चुकी है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं। लेकिन लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ कहते हैं, ये जोड़ी अपनी बेटियों को अच्छे से पाल रही है, तो कुछ लिखते हैं, ये स्वार्थीपन है, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों? एक यूजर ने कहा, प्यारा कपल है, तो दूसरे ने तंज कसा, पैसे नहीं हैं, फिर भी और बच्चे चाहिए, दुखद है। लेकिन काई और डी को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता। वो कहती हैं, हर किसी की जिंदगी अलग होती है, फैसला आपका है। वीरेंद्र/ईएमएस 02 अप्रैल 2025