खेल
02-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपील खेल रहे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने भारतीय टीम के बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की है। उमरजई ने कहा कि श्रेयस एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो शांत रहते हुए अपना काम करते हैं। इसी कारण मुझे उनके साथ बात करना पसंद है। उमरजई ने कहा कि युवाओं को श्रेयस से सलाह लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मैंने श्रेयस से पूछा कि टी20 में तेज गेंदबाजों को कैसे खेला जाए। उन्होंने कहा कि हमें उनकी रफ्तार का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां गेंद तेजी से आती है जिससे आप रन बना सकते हैं। ऐसे में जबरन शॉट खेलने का प्रयास न करें। उमरजई ने श्रेयस के अनुभव की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत क्रिकेट खेला है। उन्हें तेज गेंदबाजी को खेलने की अच्छी समझ है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ़ उमरजई ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट भी लिए थे। अपने को बल्लेबाजी ऑलराउंडर मानने वाले उमरजई का मानना है कि जोस बटलर जैसे बल्लेबाज को आउट करना बड़ी बात थी। उमरजई ने इस पर कहा कि यह वनडे में अब तक का मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वनडे में आपको जमने के लिए अधिक समय मिलता है और आप लंबे समय तक खेल सकते हैं और मैदान पर अतिरिक्त समय ले सकते हैं। पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले उमरजई ने कहा कि इस बार आईपीएल में मुझे अपनी स्ट्राइक रेट में सुधार करना होगा और अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए लंबी पारियों पर काम करना होगा। इसी तरह वह 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब तेज हो गया है। अगर आपके पास 1-2 कौशल हैं, तो दूसरे आपको समझ लेंगे। इसलिए, आपको हर बार सीखना और सुधार करना होगा। इसलिए गेंदबाजी में लगातार सुधार की जरुरत है। गिरजा/ईएमएस 02 अप्रैल 2025