खेल
02-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले ही मैचों में जिस प्रकार मुम्बई इंडियंस के दो खिलाड़ियों विग्नेश पुथूर और अश्वनी कुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। उससे एक बात तो साफ है कि मुम्बई इंडियंस टीम को नई प्रतिभाओं की खोज में महारथ हासिल है। वह एक से बढ़कर एक खिलाड़ी ले आते हैं। उसने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में केरल के उभरते हुए गेंदबाज विग्नेश पुथूर को शामिल किया था। विग्नेश ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ हुए उस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया था। यहां तक सीएसके के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी उनकी प्रशंसा की थी। वहीं इसके बाद पंजाब के एक छोटे से शहर के अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर रिकार्ड बना दिया। ये इसलिए संभव हो रहा है क्योंकि मुंबई देशभर से प्रतिभाओं को खोजकर ला रही है। 24 साल के विग्नेश केरल के मलप्पुरम से हैं। उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं। विग्नेश को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा गया था। बाएं हाथ के स्पिनर होने के साथ-साथ ही वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं अश्वनी कुमार को पंजाब के मोहाली के पास एक छोटे से गांव से लिया गया है। अश्वनी ने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उन्हें भी 30 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके अलावा आजकल टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या भी मुम्बई की ही खोज हैं। इसके बाद से ही इन खिलाड़ियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं तिलक वर्मा, नेहल वढ़ेरा, नमन धीर, आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ी भी इसी कड़ी का हिस्सा है। इस प्रकार देखा जाये तो हर सत्र में टीम के लिए नये खिलाड़ी निकले हैं। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि मुंबई के स्काउट्स तो गूगल सर्च से भी बेहतर हैं! गिरजा/ईएमएस 02 अप्रैल 2025