मनोरंजन
02-Apr-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। वाणी कपूर और फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर गुलाल का टीजर मंगलवार को जारी हो गया। 1 मिनट 2 सेकंड के इस टीजर में खूबसूरत प्रेम की कहानी की झलक दिखाई गई है। वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- “इंतजार खत्म हुआ! अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस आ रहा है। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर की शुरुआत इस सवाल से होती है कि आखिरी बार आपको कब प्यार हुआ था? इसके बाद फवाद खान कार में बैठकर 1994 की फिल्म 1942 ए लव स्टोरी के लोकप्रिय गाने ‘कुछ ना कहो’ को लिप्सिंग करते नजर आते हैं। उनके बगल में बैठी वाणी कपूर उनसे पूछती हैं, क्या तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो? तो फवाद पूछते हैं, क्या तुम भी मुझे चाहती हो? इस दिलचस्प संवाद के साथ फिल्म का रोमांटिक माहौल दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। फिल्म अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है और इसका निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है। फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग 29 सितंबर 2023 को लंदन में शुरू हुई थी और फिल्म की घोषणा प्रोडक्शन हाउस इंडियन स्टोरीज ने की थी। आरती एस बागड़ी ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह फिल्म दो लोगों के सफर को दिखाती है, जो अनजाने में एक-दूसरे को ठीक करने में मदद करते हैं और दोनों को प्यार हो जाता है। फवाद खान ने 2014 में आई फिल्म खूबसूरत से भारतीय सिनेमा में कदम रखा था, जिसमें वह सोनम कपूर के साथ नजर आए थे। इसके बाद वह कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में भी दिखे। वहीं, वाणी कपूर की पिछली रिलीज खेल खेल में थी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार, फरदीन खान, तापसी पन्नू और अन्य कलाकारों के साथ काम किया था। अब फवाद के फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रह हैं। सिराज/ईएमएस 02 अप्रैल 2025