नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय सेना का कमांडर्स सम्मेलन 1 से 4 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सेना के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं। इस दौरान देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य भाषण देंगे। इसके अलावा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में सुधारों का वर्ष पर भारतीय सेना की योजनाओं पर एक प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही, नीति आयोग के सीईओ भी एक सत्र में भाग लेंगे, जिसमें भारत की प्रगति और आत्मनिर्भर सेना के निर्माण पर चर्चा होगी। भारतीय सेना का लक्ष्य तकनीकी रूप से सक्षम, भविष्य के लिए तैयार, और तेज निर्णय लेने वाली सेना बनाना है। इस सम्मेलन में विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श किया जाएगा ताकि सेना के निर्णय लेने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जा सके। इसके अलावा, संगठन को और मजबूत बनाने और सेना की जमीनी इकाइयों को अधिक सक्षम बनाने पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में सेना के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा, जिससे उनकी जीवनशैली और कार्य-परिस्थितियों को बेहतर बनाया जा सके। सुबोध/०१-०४-२०२५