क्षेत्रीय
01-Apr-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। चैत्र नवरात्र पर पूरे जिले में आदिशक्ति मां की पूजा आराधना की जा रही है। सिद्ध पीठों और देवी मंदिरों में ज्योतियां जगमगा रही हैं। कलशों में जवारे बोकर नौ दिन के लिए प्रज्वलित की अखंड ज्योतियों के दर्शन करने भी लोग उमड़ रहे हैैं। नवरात्र पर देवी के भक्त अपनी श्रद्धा से ये कलश और दीपक रखवाते हैं। छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर में इस बार 201 मंगल कलश रखे गए हैं। मंदिर में मातारानी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अखंडज्योतियों के दर्शन कर सिर नवा रहे हैं। रोज मंदिरों में सुबह शाम आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पंचमी के दिन सभी स्थानों पर विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है। संतोषी माता मंदिर में 551 दीपों से होगी आरती चार फाटक स्थित श्री संतोषी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र में 251 मनोकामना कलश स्थापित किए गए हैं। प्रतिदिन प्रात: एवं रात्रि में आरती के समय बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति माता रानी के दरबार में लगाई जाती है । पंचमी के दिन मंदिर में माता रानी की 551 दीपों से आरती की जाएगी । श्री संतोषी माता जनकल्याण समिति ट्रस्ट द्वारा मंदिर में भगवान श्री राम की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। गत दिवस सांसद विवेक बंटी साहू ने परिवार सहित मंदिर में उपस्थित होकर माता रानी के एवं भगवान श्री राम के दर्शन किए गए। ईएमएस/मोहने/ 01 अप्रैल 2025