क्षेत्रीय
01-Apr-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। वरिष्ठ नागरिक महामंच सुविधा केंद्र के विस्तार के लिए सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात कर उन्हें आवेदन देगा और इसके विस्तार की मांग करेगा। मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नंदा ठाकरे ने की। उन्होनें कहा कि महामंच मे महिला शक्ति की सदस्यता बढ़ाने वे प्रयास करेंगी। उन्होनें कहा कि सुविधा केंद्र के लिए भाजपा पदाधिकारियों को भी आवेदन दिया गया है। बैठक में सभी को नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गईं। बैठक में टीएमआर नायडू, अशोक मिश्र, कमला डेहरिया, शशि कुमरे, मिडिया प्रभारी सुरेश घोरसे, डीके नगरकर, प्रभाकर ठाकरे, हरिभाऊ मोहितकर, जीपी अग्रवाल, जीडी लिगायत, जगदीश झांझोट, जीएस डेहरिया, पीआर डेहरिया आदि मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 01 अप्रैल 2025