क्षेत्रीय
01-Apr-2025


अतिथियों द्वारा पुस्तकों का किया गया वितरण, एफएलएन मेले का भी हुआ आयोजन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले भर के शासकीय स्कूलों में मंगलवार से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरूआत की गई। स्कूलों में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात अन्य निर्धारित गतिविधियां आयोजित हुई। स्कूलों में प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया। वहीं आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी दौरान अतिथियों द्वारा सभी छात्रों को पुष्पहार पहनाकर तिलक लगाकर किताबें भेंट की गई । सांसद ने किया छात्राओं अभिवादन प्रवेशोत्सव के अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं को तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव और स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप देश व प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। जो सुविधाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिल रही है लगभग वही सुविधाएं अब स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होनें कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर शाला प्राचार्य श्रीमती मनीषा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, जितेन्द्र राय एवं शाला के सभी शिक्षक तथा पालकगण उपस्थित थे। बच्चों को बांटी निशुल्क पुस्तके उत्कृष्ट विद्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रवेशोत्सव के पहले दिन लगभग ६०० विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। जहां जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं स्टाफ के द्वारा विद्यार्थियों को पुष्प देकर स्वागत किया गया। जहां जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने समस्त विद्यार्थियों को एक अच्छे वातावरण में अच्छे अंकों के साथ, अच्छे नैतिक मूल्य, अनुशासन के साथ पढ़ाई करने और प्रतिदिन स्कूल आने की सलाह दी, वही प्राचार्य अवधूत काले ने विद्यार्थियों को समझाया कि प्रतिदिन एक लक्ष्य को लेकर स्कूल आए, घर से सोच कर आए कि हम क्यों स्कूल आ रहे हैं, हमारा आज का उद्देश्य क्या है, जिससे आपका हर दिन सफल हो । साथ ही पढ़ाई के अलावा व्यक्तित्व के सकारात्मक विकास के लिए भी उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया । पार्षद ने बच्चों को दी शुभकामनाएं ००००००फोटो अवश्य लगाए.... प्रवेशोत्सव के इस क्रम में भाजपा नेता दिवाकर सदारंग भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनगांव पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ प्रवेशोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्र एवं छात्राओं पुस्तक के वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद दिवाकर सदारंग, प्राचार्य यादव, सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं, अभिभावक उपस्थित रहे ईएमएस/मोहने/ 01 अप्रैल 2025