क्षेत्रीय
01-Apr-2025
...


हनुमान चौराहे पर पुतला दहन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन गुना (ईएमएस)| समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के गौ माता को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हनुमान चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला दहन कर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के बयान से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है। संगठन ने राष्ट्रपति से मांग की कि इस बयान के लिए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी संसद सदस्यता रद्द की जाए। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक रूप से सनातन धर्म या गौ माता का अपमान न कर सके। पुतला दहन करने वालों में जिला सह मंत्री रामप्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ओझा, जिला गो रक्षा प्रमुख राजेंद्र कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गौड़, बजरंगदल जिला संयोजक भूपेंद्र कुशवाह, बजरंगदल जिला सह संयोजक गौरव कुशवाह एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सीताराम नाटानी/ईएमएस/01अप्रैल2025