क्षेत्रीय
01-Apr-2025
...


-पिता पर लगे 6 साल की मासूम से अशलील छेड़छाड़ के आरोप -काउंसिलिंग के बाद तय की जायेगी कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित एक बस्ती में मानवता को शर्मसार किये जाने की घटना सामने आई है। यहॉ सगे पिता पर अपनी छह साल की मासूम बच्ची के साथ अशलीलता किये जाने के आरोप लगे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है, कि परिवार वालो ने बताया की पिता ने बच्ची का शराब पिलाई थी, उन्होने किसी तरह की गलत हरकत की बात नहीं बताई है। मामले में पुलिस ने फिलहाल संदेही पिता को हिरासत में ले लिया है, वहीं सीडब्ल्यूसी की काउंसलिंग के बाद बच्ची के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेंगी। थाना पुलिस के अनुसार गरीब बस्ती में रहने वाली मासूम अहिरवार समाज से आती है। उसके अन्य चार भाई-बहन भी हैं। बताया गया है कि बच्ची को इलाज के लिये 30 मार्च को जेपी अस्पताल ले जाया गया था। वहॉ चैकअप के दौरान डॉक्टरो को उसके प्रायवेट पार्ट पर चोट के निशान नजर आने पर पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने बच्ची से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन उस समय वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी। सूत्रो के अनुसार बच्ची को एनजीओ के सदस्य लेकर पहुंचे थे। उन्होनें पुलिस से कहा की बच्ची को उसके पिता ने जबरदस्ती शराब पिला दी है। और मासूम के साथ गलत काम किये जाने की भी आशंका है। पुलिस ने बच्ची को तुरंत मेडिकल के लिए भेज दिया। वहॉ बच्ची ने डाक्टर से छेड़छाड़ होने की बात कही थी। बाद में पुलिस बच्ची के घर पहुंची जहॉ बच्ची की मां ने उसके साथ गलत काम होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची से बातचीत करने और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 1 अप्रैल