01-Apr-2025
...


-40 किलोमीटर घुमने के बाद 40 हजार का मोबाइल छीन लिया भोपाल(ईएमएस)। शहर के पिपलानी थाना इलाके में रैपिडो राइडर को चाकू की नोंक पर लूटने का मामला सामने आया है। आरोपी के दोस्त ने रैपिडो को बुक किया था, इसके बाद शहर भर में घुमाने के बाद चाकू अड़ाकर लूट लिया। पीड़ित युवक कॉलेज छात्र है जो अपना खर्च निकालने के लिये पार्ट टाइम रैपिडो चलाता है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार अमित सिंह पिता उदय सिंह (24) ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूलतः बिहार का रहने वाला है, और स्टेशन बजरिया थाना इलाके में स्थित चांदबड़ में रहते हुए एलएनसीटी कॉलेज से एमसीए का कोर्स कर रहा है। अपना खर्च निकालने के लिये वह पार्ट टाईम में रैपिडो चलाने का काम करता है। उसने पुलिस को आगे बताया की 24 मार्च को एक बुकिंग आने पर वह मीनाल रेसीडेंसी में एक ब्यूटी पार्लर में पहुंचा। यहां काम करने वाले रिषी रजक ने बताया की बुकिंग उसने अपने दोस्त शुभम कहार के लिये की थी। उसने अमिस से शुभम को छोला रोड पर छोड़ने के लिए बोला। अमित उसे लेकर चल दिया लेकिन आरोपी शुभम कहार छोला न जाकर उसे शहर में कई जगहो पर कीरब 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा। बाद में वह उसे रत्नागिरी चौराहे पर और वहॉ से उसे भेल के खंडहरनुमा मकान की और ले गया। वहां ले जाकर आरोपी शुभम ने उसके गले पर चाकू अड़ाकर उससे 40 हजार का मोबाइल झपट लिया और धमकाते हुए अमित को भगा दिया। बाद में छात्र ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और फिर शिकायत करतने पुलिस थाने जा पहुंचा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर रिषी रजक को पकड़कर उससे पूछताछ की है। पुलिस को फरार आरोपी शुभम कहार की जानकारी मिल गई है, लेकिन वह अपने ठिकाने से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। जुनेद / 1 अप्रैल