01-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीला जमालपुरा थाना इलाके में रहने वाले पीएंडटी यानि पोस्टल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की मृतक काम के सिलसिले में दिल्ली गये थे, वहॉ से आकर उन्होने खाना खाकर सो गये थे। अगली सुबह देखन पर पता चला गी उनकी मौत हो गई है। थाना पुलिस के अनुसार पीएंडटी कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार सिंह पिता कमल सिंह (57) डाक विभाग में नौकरी करते थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की राजेश कुमार सिंह 30 मार्च को विभागीय डाक देकर दिल्ली से वापस लौटे थे। रात में खाना खाकर वे सो गए। सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक सोकर नहीं उठे तब उनके भांजे ने उन्हें जगाने के लिये हिलाया डुलाया लेकिन उनके शरीर मे कोई हलचल नहीं हुई। बेसुध हालत में परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुचें जहां डॉक्टर ने उन्हें शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस को जांच में सामने आया है कि मृतक विवाहित है, लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं हैं। इन दिनो उनकी पत्नी भी दिल्ली गई हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की जांच के बिंदु तय किये जायेगे। जुनेद / 1 अप्रैल