राज्य
01-Apr-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में टैक्सी और रिक्शा के साथ-साथ बाइक टैक्सी सेवा भी शुरू होने जा रही है। राज्य परिवहन विभाग ने कल की कैबिनेट बैठक में बाइक टैक्सी का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे राज्य में बाइक टैक्सियों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि कैबिनेट द्वारा बाइक टैक्सियों को अनुमति दिए जाने के बाद परिवहन विभाग राज्य में ई-बाइक पहल को लागू करेगा। अकेले यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए उन्हें अनावश्यक रूप से रिक्शा और टैक्सियों के लिए तीन गुना अधिक किराया देना पड़ता था, लेकिन अब ये यात्री पूरे महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी से यात्रा कर सकते हैं। बाइक टैक्सियों की दूरी 15 किलोमीटर तक सीमित कर दी गई है। जो कंपनी 50 बाइक एकत्र करेगी और सेवा उपलब्ध कराएगी, उसे मंजूरी दी जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए नियम तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में भीगने से बचने के लिए केवल कवर वाली बाइकों को ही अनुमति दी जाएगी। परिवहन विभाग ने ई-बाइक को बढ़ावा देने के लिए एक नीति भी तैयार की है, जिसे राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग यात्रियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है। इसके अलावा कुछ और नियम भी बनाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ई-बाइक टैक्सियों को अनुमति दी गई है। प्रदूषण मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ई-बाइक टैक्सियाँ संचालित की जाएंगी। इसलिए मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि राज्य में जल्द ही ई-बाइक टैक्सी शुरू की जाएगी। इस बीच, ई-बाइक सेवा को आज प्रशासनिक मंजूरी मिल गई और इसके संबंध में नीति बनाई जा रही है। यात्रियों को यह सेवा कम कीमत पर मिलने की उम्मीद है। रिक्शा और टैक्सी चालकों के बच्चों को 10,000 रुपये का अनुदान देने की योजना है। यदि रिक्शा और टैक्सी चालकों के बच्चे ई-बाइक लेते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और बाकी राशि ऋण के रूप में दी जाएगी। इस ई-बाइक सेवा से मुंबई और उसके आसपास 10,000 तथा राज्य में 20,000 नौकरियां पैदा होंगी। मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि ई-बाइक का किराया कितना होगा और इसकी नीति क्या होगी, यह परिवहन विभाग तय करेगा। संजय/संतोष झा- ०१ अप्रैल/२०२५/ईएमएस