व्यापार
01-Apr-2025
...


सेंसेक्स 1390 , निफ़्टी 353 अंक टूटा निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इसी के साथ ही नये वित्त वर्ष की शुरुआत खराब रही। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1390.41 अंक करीब 1.80फीसदी की बड़ी गिरावट लेकर 76,024.51 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी अंत में 353.65 अंक तकरीबन 1.50 फीसदी टूटकर 23,165.70 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर गिरावट पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फिनसर्व में देखने को मिल रही है। इसके अलावा इन्फोसिस, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में थे। वहीं इंडसइंड बैंक का 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था। साथ ही जोमाटो, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे। बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 4,09,64,821 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 41,375,586.20 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें आज 4,10,765 करोड़ रुपये की कमी आई। इससे पहले ऐसी गिरावट चार साल पहले 2020-21 में आई थी। शेयर बाजार में आई गिरावट इसलिए आयी क्योंकि भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजारों के साथ-साथ अमेरिका के टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद सतर्कता बरत रहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से बराबरी के शुल्क बिना किसी अपवाद के सभी देशों पर लागू होंगे। ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार करार के लिए शुल्क रियायत पर बातचीत कर रहे हैं। मंगलवार सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट में रात भर हुए सुधार का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.6 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.34 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 326 अंक की गिरावट के साथ 77,088 और निफ्टी 64 अंक की गिरावट के साथ 23,454 पर कारोबार कर रहा था। बाजार में गिरावट की वजह 2 अप्रैल से अमेरिका द्वारा अपने ट्रेडिंग पार्टनर देशों पर लगाए जाने वाले जवाबी टैरिफ को माना जा रहा है। गिरजा/ईएमएस 01 अप्रैल 2025