क्षेत्रीय
01-Apr-2025
...


कवर्धा(ईएमएस)। जिला हॉस्पिटल में ब्लड बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, हरीश साहू नामक व्यक्ति अपने साथ 3-4 लोगों को लेकर ब्लड डोनेट कराने आया था। इस दौरान हॉस्पिटल के अंदर हंगामा करने लगा। जब कर्मचारियों ने शांति बनाए रखने और बाहर बैठने के लिए कहा, तो हरीश साहू गुस्से में आ गया और कर्मचारियों से मारपीट करने लगा। कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि हरीश साहू लंबे समय से ब्लड डोनेशन के नाम पर सक्रिय है और ब्लड को 3 से 4 हजार रुपये में बेचता है। उनका दावा है कि यह उसका पेशा बन चुका है। घटना के बाद हॉस्पिटल कर्मचारियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 अप्रैल 2025