मुंबई (ईएमएस)। नए वित्तीय साल के पहले दिन शेयर बाजार में काफी गिरावट दिखाई दी है। लेकिन गिरावट के बीच तमिलनाडु की कंपनी थान्गामायिल ज्वैलरी के शेयरों में भारी उछाल आया है। इसका कारण कंपनी के प्रमोटरों ने गिरवी रखे शेयर छुड़ा लिए। इससे शेयर की कीमत 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई। बीएसई पर कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 2,054.35 तक पहुंच गई। यह स्मॉल-कैप स्टॉक एक साल में 59 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि दो साल में शेयर ने 315 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते पांच साल में इसके शेयर 1,750 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। पिछले दस साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2,000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है। यह कंपनी रिटेल जूलरी चेन चलाती है और राज्य के कई शहरों में स्टोर चलाती है। थान्गामायिल ज्वैलरी ने बताया कि उसके प्रमोटरों के बैंक के पास गिरवी रखे सभी शेयरों को छूड़ा लिया है। इसका मतलब है कि अब कंपनी के मालिक बिना किसी रोक-टोक के इन शेयरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार ये शेयर वर्किंग कैपिटल फाइनेंस यस बैंक के पास गिरवी रखे गए थे। दिसंबर 2024 तिमाही के अंत में प्रमोटरों के पास 1,68,13,189 शेयर थे। यह कंपनी की 61.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार बाकी 1,06,25,975 शेयर यानी 38.73 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी। थान्गामायिल ज्वैलरीके शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक महीने में यह 6 प्रतिशत और इस साल 3.6 प्रतिशत चढ़ा है। आशीष दुबे / 01 अप्रैल 2025