अंतर्राष्ट्रीय
01-Apr-2025


तेलअवीव (ईएमएस)। इजरायली सेना का लेबनान पर हमला जारी है। बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने मंगलवार को बड़ा दावा कर बताया कि हवाई हमले में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर हसन अली बदीर को मार गिराया है। इजरायली फौज बदीर की मौत को बड़ी सफलता मान रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बदीर हिजबुल्लाह के साथ ईरान की कुद्स फोर्स का भी प्रमुख ऑपरेटर था। वह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रातभर के हमले में ढेर हुआ। यह हमला इजरायल की ओर से मिलिटेंट समूहों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई का हिस्सा है। बदीर का कनेक्शन केवल हिजबुल्लाह तक सीमित नहीं था, बल्कि वह ईरान की कुद्स फोर्स का भी सक्रिय सदस्य था। कुद्स फोर्स ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का एक विशेष बल है, जो मुख्य रूप से ईरान के विदेशी ऑपरेशनों के लिए जिम्मेदार है। यह फोर्स मध्य-पूर्व के विभिन्न देशों में मिलिटेंट गुटों को सैन्य प्रशिक्षण, हथियार, वित्तीय सहायता और रणनीतिक सलाह प्रदान करती है। कुद्स फोर्स का उद्देश्य ईरान के प्रभाव को फैलाना और पश्चिमी ताकतों को चुनौती देना है। बदीर का संबंध हिजबुल्लाह और कुद्स फोर्स दोनों से था और उनका काम ईरान के सामरिक लक्ष्यों को बढ़ावा देना था। इजरायल के हवाई हमले में बदीर की हत्या क्षेत्र में ईरान के समर्थित समूहों के खिलाफ इजरायल की बढ़ती सैन्य कार्रवाइयों का हिस्सा है। मध्य-पूर्व में तनाव बदीर की मौत से स्पष्ट है कि मध्य-पूर्व में राज्य और गैर-राज्य अभिनेताओं के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। आशीष दुबे / 01 अप्रैल 2025