अंकैश (ईएमएस)। यहां कोपा पेरू लीग फुटबॉल में स्पोर्ट हुआक्विला के खिलाफ हुए मैच में उस समय हड़कंप मच गया जब रेफरी लुइस एलेग्रे ने हमला करने आये सीईडीईसी के कोच मैग्डेलेना को किक मार दी। मैग्डेलेना रेफरी पर प्लास्टिक की बोतल से हमला करने आए थे पर उल्टे उन्हें ही किक लग गयी। मैच के अंतिम समय में हुई इस घटना से सभी हैरान रह गये। इस मैच में रैफरी एलेग्रे ने अपने लाइनमैन के संकेत पर मैग्डेलेना सीईडीईसी टीम के एक सदस्य को लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया था। इस पर विवाद इतना बढ़ा कि कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य प्लास्टिक की बोतल लेकर मैदान पर आया और रेफरी पर हमला करने आगे बढ़ा एलेग्रे ने यह देखकर दाहिने पैर से कराटे किक लगाई, जो कोच के चेहरे पर लगी और वह वहीं जमीन पर गिरकर बेहोश हो गये। इसे घटना से नाराज खिलाड़ियों ने एलेग्रे और उसके लाइनमैन को घेर लिया। जिसके बाद हालत संभालने के लिए पुलिस को मैदान में उतरना पड़ा। इसके बाद ये मैच स्थगित कर दिया गया। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। इसमें मैदान में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। गिरजा/ईएमएस 01 अप्रैल 2025