अंतर्राष्ट्रीय
01-Apr-2025
...


कुआलालंपुर,(ईएमएस)। मलेशिया के एक इलाके में लगी भीषण आग मीलों दूर से दिखाई दे रही हैं। कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक मलेशियाई शहर में ये भीषण आग लगी है। इसके कारण आसपास के घरों को खाली कराया गया है। मध्य सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं। आग की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण पाइपलाइन का फटना बताया है। आग इतनी भयंकर थी कि आग के गोले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई नजअर आई। सिराज/ईएमएस 01अप्रैल25 ------------------------------