राज्य
01-Apr-2025
...


रायपुर (ईएमएस)। बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही पद्मश्री अवॉर्डी भी शामिल होंगे। इसके पहले, 3 अप्रैल को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास बस्तर के राम की प्रस्तुति देंगे, जबकि 4 अप्रैल को राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि बस्तर पंडुम का आयोजन ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे पहले इस तरह का कोई आयोजन बस्तर में नहीं हुआ। समापन के अंतिम तीन दिन बेहद महत्वपूर्ण होंगे। बस्तर में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर को लाल आतंक से मुक्त किया जाना जरूरी है और मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। हाल ही में आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों में कई बड़े नाम शामिल हैं, जो निचले स्तर से लेकर शीर्ष तक के कैडर में सक्रिय थे। बस्तर के विकास पर जोर गृह मंत्री ने कहा कि बस्तर के विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यदि पंचायत कोई प्रस्ताव लाती है, तो वहां करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जाएंगे, जिसमें सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रभावी सरेंडर पॉलिसी के कारण बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, जिससे बस्तर के कई गांवों में पहली बार मतदान संभव हुआ है। अमित शाह का बस्तर दौरा गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और कमांडर्स के साथ बैठक भी करेंगे। बस्तर से लौटकर रायपुर में वे प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लेंगे। ईएमएस / 01 अप्रैल 25