नई दिल्ली (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मिली हार पर निराशा जतायी है। रहाणे ने कहा कि इस विकेट पर टीम को करीब 190 रन बनाने थे पर हम 116 रन ही बना पाये। रहाणे ने कहा, ‘‘ हमारे बल्लेबाज विफल रहे जबकि इस पर काफी रन बनने थे। हम हमें मिले अवसरों का लाभ नहीं उठा पाये। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा पर बल्लेबाज विफल रहे। साथ ही कहा कि पावरप्ले में चार विकेट खोने के बाद वापसी कठिन होती है।’’ वहीं केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नरेन पहले ही ओवर में पेवेलियन लौट गये। इसके बाद डिकॉक ने भी आउट हो गये। रहाणे भी 11 रन ही बना पाये। वहीं मनीष पांडे ने 17 और आंद्रे रसेल ने 5 रन बनाए। दूसरी ओर मुंबई की ओर से अश्विनी कुमार ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। वानखेड़े की उछाल और स्विंग लेती पिच पर मुंबई के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। इस हार से केकेआर अंतिम स्थान पर खिसक गयी है। गिरजा/ईएमएस 01 अप्रैल 2025