खेल
01-Apr-2025
...


कोन्स्टास, कुहनेमैन और वेबस्टर शामिल सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कप्तान पैट कमिंस सहित 23 खिलाड़ियों को साल 2025-26 के लिए केन्द्रीय अनुबंध दिया है। कमिंस के अलावा जिन खिलाड़ियों को अनुबंध दिया गया है। उसमें मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं युवा बल्लेबाज सैम कोन्स्टास के अलावा स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी पहली बार अनुबंध सूची में जगह मिली है। वहीं इस अनुबंध में ऑलराउंडर आरोन हार्डी, तेज गेंदबाज सीन एबॉट और स्पिनर टॉड मर्फी जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा कूपर कोनोली और जेक-फ्रेजर मैकगर्क को भी अनुबंध में जगह नहीं मिली है। टीम के मुख्य चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘ कुहनेमैन ने एक बार फिर श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया और हमारा मानना ​​है कि वह अगले 18 महीनों में ब्यू वेबस्टर के साथ ही अहम भूमिका निभाएंगे। अनुबंध सूची इस प्रकार है : जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर और एडम जम्पा। गिरजा/ईएमएस 01 अप्रैल 2025