मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी की बातों को सुनकर नाराज होती नजर आ रही हैं। हाल ही में पलक तिवारी मुंबई हवाईअड्डे पर स्पॉट हुईं। पैपराजी ने उन्हें रोका, तो उन्होंने पोज दिए। पैपराजी को अलविदा कहने से पहले वह नाराज होती दिखीं। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें पलक को शहर से बाहर जाने से पहले मुंबई हवाई अड्डे के बाहर तस्वीरें खिंचवाते देखा जा सकता है। तभी एक पैपराजी ने उनसे पूछा, ‘पलक बोले या अनन्या बोले?’ हालांकि, एक्ट्रेस ने पहले इस कमेंट को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब यह दोबारा सुना गया, तो उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस बदल गए। पैपराजी की इस बात को सुनने के बाद उन्होंने जवाब देने का फैसला किया और कहा, ‘हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप लोग?’ हालांकि, पलक के खराब मूड को भांपते हुए एक कैमरापर्सन ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूतनी’ के बारे में बात की, जिसका ट्रेलर जल्द ही आने वाला है। इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए सिर हिलाया और फिर वहां से चली गईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी फिल्म ‘भूतनी’ में दिखाई देंगी, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयॉनिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका ट्रेलर 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि पलक, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। उन्होंने साल 2023 में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी थी और 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक थी। फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर और सतीश कौशिक भी शामिल थे। श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के बॉलीवुड में करियर बनाने की इच्छा के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मैं उसे मंच पर जाकर अवॉर्ड लेते हुए देखना चाहती हूं। मैं वहां बैठी रहूंगी और मुझे पता है कि जब मैं उसे अवॉर्ड जीतते हुए देखूंगी तो मेरी आंखों में आंसू होंगे। यह मेरे लिए सबसे संतोषजनक अनुभव होगा।’ बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी को अक्सर पैपराजी के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा जाता है। वह हमेशा मुस्कुराकर और बड़े प्यार से पोज देकर उनकी बातों का जवाब भी देती हैं। सुदामा/ईएमएस 01 अप्रैल 2025