मनोरंजन
01-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ ने 27 मार्च को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी। मोहनलाल, तोविनो थॉमस, मंजू वॉरियर, पृथ्वीराज सुकुमारन और अभिमन्यु सिंह स्टारर फिल्म ने पहले दिन मलयालम सिनेमा के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयाली फिल्म बन गई। पहले दिन जहां इसने 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बावजूद इसके फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन बना हुआ है और वीकेंड पर इससे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एल 2: एम्पुरान’ ने दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की। मलयालम में फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये बटोरे, जबकि अन्य भाषाओं में यह आंकड़ा कम रहा। तेलुगू में 27 लाख, हिंदी में 4 लाख, तमिल में 3 लाख और कन्नड़ में 3 लाख रुपये की कमाई हुई। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 32.75 करोड़ रुपये हो चुकी है। हालांकि, शुक्रवार को फिल्म की मलयालम में 42.13 प्रतिशत और हिंदी में 4.69 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो संकेत देता है कि फिल्म को वीकेंड पर ज्यादा दर्शक मिल सकते हैं। ‘एल 2: एम्पुरान’ एक ट्राइलॉजी का दूसरा भाग है। पहला भाग ‘लूसिफर’ 2019 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी वजह से ‘एल 2: एम्पुरान’ को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है। फिल्म की सफलता ने यह भी साबित कर दिया कि मलयाली दर्शक अब बड़े बजट और हाई-स्केल एक्शन फिल्मों के लिए भी तैयार हैं। हालांकि, 30 मार्च को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने जा रही है, जिससे ‘एल 2: एम्पुरान’ को कड़ी टक्कर मिल सकती है। अब देखना होगा कि क्या मोहनलाल की यह फिल्म वीकेंड पर अपनी पकड़ बनाए रख पाती है या नहीं। सुदामा/ईएमएस 01 अप्रैल 2025