मनोरंजन
01-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। पिछले कई सालों से दर्शक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि दिशा वकानी अब इस किरदार में नहीं दिखेंगी। शो के निर्माता असित मोदी ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि दिशा वकानी अब वापसी नहीं करेंगी, और अब खबर है कि मेकर्स को उनकी जगह नई दयाबेन मिल गई है। हालांकि, अभी तक इस नई एक्ट्रेस की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके साथ मॉक शूट्स भी किए जा रहे हैं। दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से वह शो में नजर नहीं आईं। इस दौरान कई बार अफवाहें उड़ीं कि वह शो में वापस आ सकती हैं, लेकिन हर बार यह खबर सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रह गई। आखिरकार, असित मोदी ने खुद इस साल जनवरी में दिए एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि दिशा अब इस शो में वापस नहीं आ पाएंगी। उन्होंने बताया कि दिशा फिलहाल अपने परिवार और बच्चों में व्यस्त हैं, और उनके लिए शूटिंग करना संभव नहीं है। असित मोदी ने यह भी कहा कि दिशा वकानी और उनका परिवार उनके बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि दिशा उन्हें राखी भी बांधती हैं और उनके परिवार से उनका बहुत गहरा रिश्ता है। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि शादी के बाद महिलाओं की जिंदगी बदल जाती है और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह अब नई दयाबेन को लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि शो को आगे बढ़ाना जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक, नई दयाबेन के लिए लंबे समय से ऑडिशन चल रहे थे और आखिरकार एक परफेक्ट चेहरे की तलाश पूरी हो गई है। फिलहाल, मेकर्स इस नई एक्ट्रेस के साथ कुछ टेस्ट शूट कर रहे हैं और जल्द ही उनकी पहचान का खुलासा किया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि दर्शक नई दयाबेन को कितना पसंद करते हैं और क्या वह दिशा वकानी की लोकप्रियता को छूने में सफल हो पाएंगी। सुदामा/ईएमएस 01 अप्रैल 2025