31-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अश्विनी कुमार के आईपीएल डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर-12 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट हरा दिया। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसे 12.5 ओवरों में ही हासिल कर दिया। मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार रहे, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लिए। मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी (62*) खेली। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत रही। बता दें कि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उधर मौजूदा चैम्पियन केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। अब उसे मौजूदा सीजन में दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 5।2 ओवरों में 46 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित लय में दिख रहे थे, लेकिन वो अपनी स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। रोहित को आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 1 छक्के की मदद से 12 बॉल पर 13 रन बनाए। यहां से रियान रिकेल्टन ने कोलकाता को कोई मौका नहीं दिया और तूफानी फिफ्टी जड़ी। साउथ अफ्रीकी ओपनर रिकेल्टन ने पांच चौके और चार छक्के की मदद से 41 बॉल पर नाबाद 62 रन कूटे। सूर्यकुमार यादव भी 27 रन पर नाबाद लौटे। केकेआर की ओर से दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी 26 रन बनाने में सफल रहे। जबकि रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए। कोलकाता के लिए कोई बल्लेबाज आज क्रीज पर टिक नहीं पाया। ट्रेंट बोल्ट ने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया और इसके बाद दो विकट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वो रमनदीप के विकेट के साथ खत्म हुआ। कोलकाता 16.2 ओवर में 116 पर ऑल-आउट हो गई। मुंबई के लिए अश्विनी के अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके। सुबोध/३१-०३-२०२५