इन्दौर (ईएमएस)। ब्राह्मण समाज इन्दौर का फाग उत्सव कैट चौराहा स्थित परिणय वाटिका में समाजजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। होली गीतों की महफ़िल में फूलों से होली का सभी आनंद लिया। विभिन्न मनोरंजक स्पर्धा में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सभी ने स्वच्छता क़ायम रखने, हरियाली बनाए रखने, ग्रीष्म ऋतु में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी आदि की शपथ ली। इस मौके पर समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वानुमति से हुआ। इसमें नरेंद्र शर्मा अध्यक्ष, संजय शर्मा उपाध्यक्ष, राजू नाइक सचिव, विनोद शर्मा सहसचिव एवं मनोज शर्मा कोषाध्यक्ष के साथ ही महिला मंडल में श्रीमती मीना शर्मा को तथा युवा मंडल के लिए दीपक शर्मा को दायित्व दिया गया। इस अवसर पर समाज की शतायु श्रीमती पार्वती देवी शर्मा (104 वर्षीय ) का स्वागत एवं सम्मान श्रीमती उर्मिला नाईक, श्रीमती प्रदीपिका सुगंधी, श्रीमती कुसुम शर्मा एवं नवीन कार्यकारिणी द्वारा समाजजनों के साथ किया गया। उमेश/पीएम/31 मार्च 2025