राज्य
31-Mar-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। रोबोट चौराहा स्थित प्राचीन श्री चिंतामणि हनुमान मंदिर से इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व 11 अप्रैल को संध्या 5:00 बजे मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी। यात्रा रोबोट चौराहा, एम आर-9, बर्फानी धाम, एबी रोड, बीआरटीएस होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। :: रंग पंचमी से शुरू हुई तैयारियां :: मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित शैलेंद्र बसंत जोशी, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियां रंग पंचमी से ही शुरू हो चुकी हैं। अलग अलग बैठकों का दौर जारी है यात्रा में भोलेनाथ और हनुमानजी के स्वरूप में नृत्य करते कलाकार, महिलाओं की भजन मंडलियां, महाकाल डमरू मंडल, मर्दाना मंडल, ढोल-नगाड़े, और डीजे की धुन पर झूमते श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र रहेंगे। :: हनुमान जी की भव्य पालकी होगी मुख्य आकर्षण :: यात्रा के प्रमुख आकर्षणों में श्री हनुमान जी की भव्य पालकी एवं रथ में विराजित प्रतिमा रहेगी, जिनका स्वागत विभिन्न मंचों पर किया जाएगा। सभी श्रद्धालु भगवा ध्वज थामे धार्मिक वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। मंदिर पहुंचने पर बाबा की सवारी का पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी से स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण होगा। :: 28 वर्षों से हो रहा आयोजन :: मंदिर के मुख्य पुजारी पं. शैलेंद्र जोशी ने बताया कि यह आयोजन विगत 28 वर्षों से निरंतर हो रहा है, जिसमें संत, पुजारी, भक्तजन एवं समस्त धर्मप्रेमी जनता बढ़-चढ़कर भाग लेती है। :: आयोजन :: 6 अप्रैल : रामनवमी पूजन एवं 1100 श्रीफल का होम यज्ञ 12 अप्रैल : हनुमान जी का अभिषेक, पूजन, चोला श्रृंगार एवं अखंड रामायण पाठ 17 अप्रैल : विशाल भंडारा (संध्या 7:00 बजे से) चिंतामणि हनुमान सेवा भक्त मंडल के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए हैं। उमेश/पीएम/31 मार्च 2025