क्षेत्रीय
31-Mar-2025


अम्बिकापुर,(ईएमएस)। गर्मी के मौसम में जिले के नागरिकों को निरंतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की है। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करेगा। जिसके लिए जिले में संपर्क के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन 18002330008 जारी किया गया है। जिला स्तर के अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क जिला स्तरीय प्रभारी अरविंद कश्यप, मोबाइल नंबर +91-9826471306, उपखंड स्तर पर प्रभारी अधिकारी अम्बिकापुर उपखंड से विनोद सोनी, मोबाइल नंबर +91-9424187606, सहायक अभियंता मुकेश कुमार गुप्ता, मोबाइल नंबर +91-9425256478, सीतापुर उपखंड श्रीमती निलिमा एक्का, मोबाइल नंबर +91-6263594206, सहायक अभियंता विकास प्रशांत सिंह, मोबाइल नंबर +91-9753312786। अम्बिकापुर से श्रीमती सीमा केहरी, मोबाइल नंबर +91-7987287719, लखनपुर से धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मोबाइल नंबर +91-7879299049, उदयपुर से श्रीकांत खिलारी, मोबाइल नंबर +91-9589087399, लुण्ड्रा सू श्रीमती सुभद्रा सिंह, मोबाइल नंबर +91-9165790095, बतौली से कपिल वर्मा, मोबाइल नंबर +91-9907912703, सीतापुर एवं मैनपाट से मनोज केंवट, मोबाइल नंबर +91-8839974535 पर संपर्क कर पेयजल आपूर्ति संबंधित सूचना दें सकते हैं। यदि किसी क्षेत्र में हैंडपंप की मरम्मत या पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, तो निम्न अधिकारी से संपर्क करें सुशील कुमार सिन्हा, कार्यपालन अभियंता, मोबाइल नंबर +91-7000818303 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि पेयजल संबंधी किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दिए गए नंबरों पर दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप सुनिश्चित किया जा सके। सत्यप्रेक्ष/किसुन/31 मार्च 2025