फिरोजाबाद (ईएमएस) पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे सट्टा और जुआ विरोधी अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। SSP सौरभ दीक्षित के दिशा-निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों में ईलू पुत्र विमल कुमार राठौर, चन्दन गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी लाल गुप्ता और माधव यादव पुत्र जगमोहन सिंह यादव शामिल हैं। अभियुक्त माधव यादव को सेक्टर N-2, सुहाग नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक हाथ की घड़ी, पर्स, मालफड और जामातलाशी के दौरान कुल 20,200 रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आईपीएल सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चिकित्सीय परीक्षण कर लिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद बताया कि जनपद में जुआ और सट्टे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। ईएमएस